भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत दर्पण कॉलोनी भिण्ड निवासी एक विवाहिता की जहर निगलने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार संदीप पुत्र ग्याप्रसाद जाटव उम्र 35 साल निवासी दर्पण कॉलोनी भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि गत सोमवार को उसकी पत्नी मोहिनी जाटव उम्र 30 साल ने जहर गटक लिया, जिससे उसकी हालत विगड गई। उपचार हेतु ग्वालियर ले जा रहे थे, तभी रास्ते उसने अपना दम तोड दिया।