कमलनाथ सरकार ने किसान एवं गरीबों के साथ छल किया : गुर्जर

भाजपा की प्रेस वार्ता आयोजित

भिण्ड, 27 जून। भारतीय जनता पार्टी भिण्ड द्वारा सोमवार को सिटी पैलेस भिण्ड में प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 माह के कार्यकाल में किसान एवं गरीबों के साथ छल किया। किसानों, महिलाओं के हित में जो योजना चल रही थी वह सभी बंद कर दी थीं, जिससे आम जनता का सीधा नुकसान हुआ था। लेकिन हमारी जब सरकार आई यह सभी योजनाएं फिर से चालू की गईं और आम जनता को राहत मिली। जन-धन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना, बिजली बिल की योजना, हमारी भाजपा सरकार ने सभी योजनाएं फिर से चालू कीं।
भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने नगर पालिका भिण्ड द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए बताया कि वैली स्कूल से बस स्टैंड तक सीसी रोड, सुभाष चौराहे से बंबा तक सीसी रोड, मीरा कॉलोनी के पास बाल्मीकि समाज के लिए गैस आधारित शवदाह ग्रह का निर्माण, वार्ड क्र.27 किला के पास समुदायिक भवन का निर्माण, मेला ग्राउण्ड में सीसी रोड, लाइटिंग, बाउण्ड्री निर्माण कार्य, लहार चुंगी के पास नाला निर्माण का कार्य किया, अग्रसेन चौराहे पर सुलभ काम्पलेक्स तक सीसी रोड निर्माण का कार्य, बीटीआई रोड से लेकर बूचडख़ाना तक बीएम रोड का निर्माण एवं कई सौंदरीकरण कार्य करवाया गए।
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि 15 माह की कमलनाथ सरकार ने न तो योजनाएं बनाई, ना ही कोई विकास किया। केन्द्र की मोदी सरकार, राज्य की शिवराज सरकार ने कमलनाथ की बंद पड़ी योजनाओं को फिर से चालू किया और आमजन को राहत देने के उद्देश्य से नई योजनाएं चालू की। उन्होंने कहा कि हम हमारी सरकार की योजनाएं सभी कार्यकर्ता हर वार्ड मे मतदाताओं को जाकर घर-घर उनको बताएंगे। प्रदेश की शिवराज मामा की सरकार ने एक नई इबारत लिखी गई जो जन-जन तक पहुंच रही है।
प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र राजौरिया, जिलामंत्री अनिल कटारे, राधाकृष्ण शर्मा, पिंकी शर्मा, डॉ. तरुण शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत पटसारिया, जिला सह मीडिया प्रभारी अमित यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता राममिलन शर्मा, सोशल मीडिया सह प्रभारी शेखर खटीक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आभा जैन, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।