भिण्ड, 27 जून। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का सोमवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेहगांव विधायक एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं मेहगांव चुनाव के प्रभारी महेश गुर्जर उपस्थित रहे। भाजपा ने सर्वप्रथम वार्ड क्र.छह की प्रत्याशी निराशा राहुल शर्मा के चंबल क्षेत्रीय बैंक के सामने कार्यालय का फीता काटकर एवं पूजन कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात वार्ड क्र.दो के प्रत्याशी शिवम ढमोले के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
वार्ड क्र.11 से प्रत्याशी ज्योती सीताराम सोनी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र, प्रदेश व नगर में एक साथ सरकार होगी, तो विकास की राह में कोई कमी नहीं आएगी। आप सभी भाजपा को वोट करें और चुनाव जिताएं, जिसके बाद मेहगांव के विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और हाथ उठाकर भाजपा को जिताने का संकल्प लिया।