पति के डांटने पर ससुराल से भागी कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी

वीडियो कॉल पर बात करता देख प्रत्याशी को पति ने डांटा था

भिण्ड, 27 जून। जिले की लहार नगर पालिका से कांग्रेस पार्टी से महिला प्रत्याशी रविवार को अपनी ससुराल से गायब हो गई। प्रत्याशी के पति ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरी पत्नी कांग्रेस से वार्ड पार्षद पद की कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी रात्रि के समय किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इस पर उसे डांटा था। सुबह वो घर से लापता हो गई। फरियादी पति की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली।
लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक वार्ड क्र.11 में कांग्रेस प्रत्याशी पद पर महिला उम्मीदवार है। गत रात्रि महिला अपनी ससुराल मढय़ापुरा से गायब हो गई। महिला प्रत्याशी के ससुरालियों ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। पार्षद पद की उम्मीदवार के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी रात्रि के समय किसी से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही थी। रात्रि के समय मैंने उसे डांटा था। सुबह जब मैं जागा तो वो गायब मिली। मुझे आशंका है कि जिस युवक से मेरी पत्नी बातचीत कर रही थी उसकी के साथ गई है। पुलिस ने पूरे मामले पड़ताल शुरू कर दी। कांग्रेस प्रत्याशी के भागने से कांग्रेसियों में हड़कंप मचा है। वहीं वार्ड के रहवासी अपने प्रत्याशी की तलाश में जुटे हैं।