गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में सम्मिलित होने पर जेजे बोर्ड भिण्ड के डॉ. जैन भोपाल में सम्मानित

भिण्ड, 15 जून। चाइल्ड कंजर्वेशन फाउण्डेशन द्वारा कोरोना काल में देख-रेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों के सर्वोत्तम हित में कोई बाधा ना आए इसलिए साप्ताहिक वेबीनार की श्रृंखला प्रारंभ की गई। इन वेबीनारों में मप्र और भारत के विभिन्न राज्यों के बाल संरक्षण से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सौ बेविनार पूरे होने पर यह अपने आप में एक विश्व रिकार्ड बन गया।
इस रिकार्ड के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड टीम द्वारा चाइल्ड कंजर्वेशन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. कृपाशंकर चौबे के साथ-साथ किशोर न्याय बोर्ड के भिण्ड के सदस्य डॉ. मनोज जैन सहित वेबीनार में भाग लेने वाले कुल 50 सदस्यों को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड टीम द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती उषा ठाकुर ने बाल संरक्षण के क्षेत्र में और और भी अधिक कदम उठाए जाने की बात कही।