पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 11 जून। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/ सचिव सुनील दण्डौतिया के कुशल मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा गौरी सरोवर तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा उपस्थित व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी जिविसेप्रा भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने प्लास्टिक उपयोग के हानिकारक प्रभावों उल्लेख करते हुए बताया कि प्लास्टिक थैलियां जैविक रूप से नष्ट नहीं हो पाती और जमीन, जल में रहने से जीवों को अपार क्षति पहुंचती हैं, जिससे जैव-विविधता और पर्यावरण संतुलन को भारी हानि लगता है, जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक है। इसके साथ ही अधिक समय तक मिट्टी में दबे होने से इनमें उपयोग किए जाने वाले केमिकल्स मिट्टी में मिल जाते है और बरसात के समय पानी इन्हीं मिट्टियों से होते हुए ग्राउण्ड-वाटर सोर्स में जमा होने लगता है। उन्होंने उपस्थित जनों को प्लास्टिक का उपयोग न करने और अपने आस-पास उचित स्वच्छता का ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड, पीएलव्ही एवं पीएलव्ही तथा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।