मिनी शुक्ला यूपीएससी में चयनित

भिण्ड, 31 मई। चंबल क्षेत्र के अभिभावकों का रुझान बेटियों को बढ़ाने और पढ़ाने की ओर बढ़ रहा है। इसी क्रम में जिले के कस्बा मेहगांव निवासी व्यवसायी कृष्णकांत शुक्ला की 23 वर्षीय बेटी मिनी शुक्ला ने देश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी में 96वीं रेंक हासिल की है। मिनी की इस उपलब्धि से जिले भर में हर्ष की लहर है।
मिनी ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय क्र.पांच से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद साल 2018 में अमिटी यूनिवर्सिटी से बीए आनर्स किया। इसके बाद दिल्ली की जामिया मिलिया स्लामिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी की रेजीडेंसियल कोचिंग के लिए उनका चयन हुआ। वे साल 2021 में यूपीएसी की परीक्षा में नौ अंक से पिछड़ गई थीं लेकिन इस साल उन्हें यह सफलता हासिल हो गई। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें इस परीक्षा के लिए पूरी तरह प्रोत्साहित किया। यहां बता दें कि मिनी की बड़ी बहन प्रियंका शुक्ला का साल 2019 में आईपीएस के लिए चयन हुआ था।