बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकने जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 31 मई। महिला बाल विकास समिति भिण्ड द्वारा ऑल इंडिया एनजीओ एसोसिएशन के सहयोग से बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए मंगलवार को जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम जामना भिण्ड किया गया।
इस अवसर पर सदस्य आकाश शर्मा ने कहा कि लगातार चाइल्ड एब्यूज यानी बच्चों के शारीरिक मानसिक या फिर यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इस स्थिति में आप चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर कॉल कर मदद मांग सकते है, जो कि 24 घण्टे नि:शुल्क इमरजेंसी सेवा है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार बच्चों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए बच्चों, उनके माता पिता एवं समाज को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर मार्गदर्शन कर रही है। क्योंकि आने वाले समय में इन मासूम बच्चों के कंधों पर देश का भविष्य निर्धारित है, इसलिए बच्चों को कमजोर नहीं शसक्त बनना है, ताकि देश इन बच्चों पर गर्व करे। इसलिए बच्चों का शोषण होने बचाएं एवं उनकी बात को नजर अंदाज न करें। कार्यक्रम के अंत में नीलकमल सिंह भदौरिया आदि के सहयोग से बच्चों को चाइल्ड एब्यूज पेंपलेट और स्वल्पाहार वितरण किया गया।