कॉलेज चलो अभियान के तहत क्र.एक विद्यालय में छात्रों से किया संपर्क

भिण्ड, 11 मई। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड द्वारा ‘कॉलेज चलो अभियानÓ के अंतर्गत शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में जाकर छात्रों व शिक्षकों से संपर्क कर छात्रों को अधिकाधिक संख्या में कॉलेज मे प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया तथा उन्हें शासन की उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. आशीष गुप्ता ने छात्रों को कॉलेज में एडमिशन की ई-प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया तथा प्राध्यापिका शुभकामना रक्ताले व ममता भदौरिया ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कॉर्सों के विषय में छात्रों को जानकारी दी।
इस अवसर पर डॉ. रिचा सक्सेना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा छात्र जीवन में भटकने के विकल्प तो अनेक मिलेंगे, लेकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक ही संकल्प काफी है। वहीं निर्मला खलको मैडम ने बेटियों के लिए शासन द्वारा संचालित गांव की बेटी व प्रतिभा किरण योजना छात्रवृत्तियों के बारे में छात्रों को बताया। नोडल अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने कहा कि अब आर्थिक अभाव के कारण किसी भी छात्र की उच्च शिक्षा बाधित नहीं होंगी। इसके लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य आरबी शर्मा और शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।