आयुष्मान योजना बनी सहारा, महिला के ट्यूमर का हुआ आपरेशन

भिण्ड, 11 मई। आयुष्मान भारत निरामयम मप्र योजना भिण्ड जिले के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। भिण्ड जिले के झांसी मोहल्ला गली निवासी श्रीमती सूरज कुमारी पत्नी श्रीकृष्ण ट्यूमर की समस्या से पीडि़त थीं।
श्रीमती सूरज कुमारी ने बताया कि उनको ट्यूमर था जिसकी वजह से उन्हें तेज सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी जैसा लगना, देखने में और चलने में परेशानी होती थी इस बीमारी से मैं अपना संतुलन भी खो देती थी और लडख़ड़ाने लगती थी। ट्यूमर के ऑपरेशन में अन्य अस्पतालों में लगभग 25 हजार का खर्चा होना बताया था। फिर मुझे आयुष्मान भारत निरामयम योजना के बारे में जानकारी मिली इस योजना के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कमजोर आय वर्ग के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होकर आयुष्मान कार्ड धारक परिवार का कोई भी सदस्य छोटी से लेकर बड़ी बीमारी का पांच लाख तक का प्रति वर्ष मुफ्त उपचार करा सकता है। श्रीमती सूरज कुमारी ने आयुष्मान मित्र को समस्या बताई। आयुष्मान मित्र ने उचित सलाह देकर आयुष्मान कार्ड होने से नि:शुल्क इलाज के बारे में बताया। 25 अप्रैल 2022 को बिरला हॉस्पिटल ग्वालियर के वरिष्ठ डॉ. सौरभ सिंह तोमर द्वारा श्रीमती सूरज कुमारी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर सभी जांचें व भर्ती सुविधा और नि:शुल्क दवाई दी गईं। श्रीमती सूरज कुमारी का आयुष्मान योजना से नि:शुल्क उपचार हुआ और वह अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।