ग्राम खड़ीत में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीतों पर जमकर झूमे श्रृद्धालु

भिण्ड, 05 मई। अटेर क्षेत्र के ग्राम खड़ीत में कृषि फार्म मैन रोड पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ। कथा प्रारंभ के पूर्व ग्राम के मुख्य मार्गों से ढोल बाजों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत को सिर पर उठाए पारीक्षत अवधेश शर्मा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी कटारे और कथा आयोजक श्याम सुंदर कटारे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुमन कटारे के साथ आगे चल रहे थे। पीले वस्त्र धारण की हुई कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश धारण किये हुए चल रही थीं। एक ओर जहां महिलाएं कलश सिर पर रखकर चल रहीं थीं वहीं पुरुष हाथ में झण्डे लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए।


कलश यात्रा में शामिल भक्तजन भक्ति गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए, चित्रकूट से पधारे गुरुदेव श्री श्री 108 सुंदरदास जी महाराज और कथा व्यास आचार्य मनोज अवस्थी जी कलश यात्रा के दौरान रथों पर विराजमान रहे, भागवत कथा स्थल को भी सजाया गया। कलश यात्रा भागवत पण्डाल पर आने के पश्चात कथा व्यास आचार्य मनोज अवस्थी ने पूजन कर कथा वाचन करते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत में 12 स्कंध 335 अध्याय और 18 हजार श्लोक हैं, यह साक्षात भगवान श्रीहरि का स्वरूप हैं उनकी शब्द मई मूर्ति है, कौशिकी संहिता में कहा गया है। प्रथम स्कंध भगवान श्रीहरि के चरण हैं, दूसरा घुटने हैं, तीसरा जंघा चौथा कमर है, पांचवा स्कंध नाभि, छठवां हृदय, सातवा छाती, आठवां कंठ, नौवां कंधा, 10वां कान, आंख, नासिका से युक्त संपूर्ण मुख्य मण्डल, 11वां मस्तक और 12वां स्कंध ब्रह्म रंध्र। इस प्रकार यह संपूर्ण भागवत भगवान का ही स्वरुप हैं, इस भागवत का मंगलाचरण अत्यंत विलक्षण है।
कलश यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज, रामशरन गुड्डू, अशोक शर्मा, एसडीओ आरपी शर्मा, श्रीकृष्ण कटारे, कमलेश कटारे, वासुदेव राजौरिया, राजवीर सरपंच, महेश श्रोती, दीपक शर्मा, कुलदीप राजौरिया, गिरिराज पाण्डेय, अवधेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी और अतिथिगण मौजूद रहे।