बालिकाओं को पैक्रेलिक स्ट्रेप इण्डिया कंपनी का भ्रमण कराया

भिण्ड, 05 मई। महिला एवं बाल विकास जिला भिण्ड अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 11 मई तक किया जा रहा है। जिला भिण्ड में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के दौरान पंजीकृत लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।
लाड़ली बेटियों के समग्र विकास की दिशा में औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में शहरी अपशिष्ट से निर्मित पैकिंग मेटेरियल निर्माता इकाई पैक्रेलिक स्ट्रेप इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड का भ्रमण कराया गया ताकि लाड़ली बेटियों की पर्यावरण मित्र उत्पादन गतिविधियों एवं अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री के निर्माण की समझ विकसित हो सके। इसके अतिरिक्त वर्तमान में रोजगार के क्षेत्र में असीमित संभावनाओं से भरपूर खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र की इकाई बद्री विशाल एग्रो का भ्रमण कराकर बालिकाओं को इस क्षेत्र में उपलब्ध अवसर व संभावनाओं से परिचित कराया गया।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ही लाड़ली बालिकाओं का एक्सपोजर विजिट का सफल आयोजन किया जा सका है। जिला महाप्रबंधक औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर अमित कुमार शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं विजिट कराई गई, औद्योगिक इकाइयों के समस्त प्रबंधन के सहज सहयोग एवं स्वल्पहार के साथ आत्मीय स्वागत के लिए समस्त लाड़ली बेटियों की ओर से जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड ने सभी का आभार व्यक्त किया|