12वी की प्रावीण्य सूची में सिटी सेंटल के आयुष तिवारी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

कक्षा 10वीं की परीक्षा में भी विद्यालय के पांच छात्रों ने जिले की टॉपर्स सूची में किए तीनों स्थान प्राप्त

भिण्ड, 29 अप्रैल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। जिसमें भिण्ड जिले की शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था सिटी सेंट्रल स्कूल ने पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणामों में अपनी प्रतिष्ठा कायम रखते हुए संस्था के छात्र आयुष तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी ने कक्षा 12वीं साइंस-मेथ्स गु्रप में 500 में से 490 (98 प्रतिशत) अंक अर्जित कर प्रदेश की टॉपर्स सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी संस्था के नाम के साथ अपने माता-पिता व गुरूजनों तथा भिण्ड जिले का नाम रोशन किया है।
आयुष ने प्ले गु्रप से 12वीं तक संपूर्ण अध्ययन सिटी सेंट्रल स्कूल में ही किया है, आयुश के पिता शिवशंकर तिवारी जम्मू-कश्मीर में आर्मी में कार्यरत हैं, आयुष आगे एनडीए की तैयारी कर लेफ्टिनेंट बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इसी क्रम में संस्था की कक्षा 12वीं की छात्रा दिव्यांशी तिवारी ने साइंस-मेथ्स ग्रुप में ही 480 अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर्स सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस संस्था के कक्षा 10वीं के रोहित सिंह परिहार पुत्र जयकरन सिंह परिहार तथा आशीष कुशवाह पुत्र ब्रिजेश कुशवाह दोनों छात्रों ने 500 में से 486 (97.2 प्रतिशत) अंक अर्जित कर जिले में प्रथम तथा छात्र शिवशेखर सिंह ने 484 अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय एवं श्रुति गौतम एवं अभिजीत तिवारी ने 483 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए अपनी शिक्षण संस्था व अपने माता-पिता, गुरूजनों का नाम रोशन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर संस्था के संचालक राजेश शर्मा व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्षअवधेश कुमार शर्मा ने विद्यालय में पहुंचकर छात्रों को मिठाई खिलाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी बीएस पाल, प्राचार्य मनोज मिश्रा, राधेश्याम शर्मा, डॉ. प्रभात पाठक, आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, अरुन पाराशर, दिनेश सिंह भदौरिया, पवन भदौरिया, लवली यादव, मनोज कौशिक, प्रबलप्रताप सिंह एवं सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को बधाई दी है।