भिण्ड, 15 अप्रैल। मप्र भाजपा द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत असंगठित श्रमिक सम्मेलन का आयोजन 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे स्थान शिव उत्सव वाटिका अटेर रोड भिण्ड पर किया जा रहा है। इसमें ई-श्रमिक कार्ड धारक एवं जिले के पार्टी विधायक एवं पूर्व विधायक, पार्टी के सभी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष और मण्डल के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिण्ड दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय उपस्थित एवं विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिला असंगठित श्रमिक सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम के प्रभारी धर्मेन्द्र तिवारी ने दी।