जेएसएस द्वारा स्वच्छता पखवाडे के तहम स्वच्छता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 31 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाडे के आयोजन के बुधवार को गोहद कस्बे में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र (असिस्टेंट ड्रेस मेकर एण्ड असिस्टेंट हेयर डेऊसर सैलून सर्विस) पर साइस्ता बेगम की उपस्थिति में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे उपास्थित हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं प्रतिभागियों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढाना और उनके ज्ञान का परीक्षण करना था।
स्वागत भाषण में निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त एवं नवीन छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रश्नोत्तरी में स्वच्छता, पर्यावरण, कचरा प्रबंधन, स्वच्छ भारत मिशन आदि से संबंधित रोचक एवं जानकारीपूर्ण प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम को रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए प्रतिभागियों को टीमों में बांटा गया और स्कोर के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में 22 छात्राओं ने सहभागिता की।