भाइयों के आपसी विवाद के दौरान गोली लगने से हुई थी आठ वर्षीय मासूम की मौत
भिण्ड, 10 जून। जिले के भारौली थाना इलाके के सीताराम का पुरा गांव में भाइयों में बंटवारे के विवाद के बाद चलाई गई गोली उनकी आठ वर्षीय भांजी रागिनी को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतक बच्ची के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी चार मामाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
भारौली थाना क्षेत्र में सीताराम के पुरा गांव में बीती सात मई को रामलखन कुशवाह की मौत हो गई थी, जिनकी तेरहवीं 20 मई को थी, अपने पिता की तेरहवीं में शामिल होने के लिए दतिया जिले के डिरोली गांव से अट्टो देवी अपनी नाबालिग बेटी के साथ आई हुई थी, तेरहवीं के अगले दिन 21 मई को मृतक के बेटे मोनू सिंह कुशवाह और बुद्धू सिंह कुशवाह के बीच बंटवारे को लेकर आपसी विवाद हो गया और बात मरने मारने पर आ गई। इसी बीच मृतक रामलखन सिंह कुशवाह का छोटा बेटा बंदूक उठा लाया और फायर कर दिया। झगड़े में चली गोली अट्टो देवी की आठ साल की बेटी रागिनी को लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार ने अपनी बहन अट्टो को मनाया और पुलिस में रिपोर्ट ना करते हुए बेटी को दफन कर दिया। लेकिन मामला उखडऩे पर पुलिस तहकीकात में जुट गई और मृतिका का शव बीहड़ से बरामद कर मृतिका के पिता मानसिंह उर्फ काका पुत्र टुण्डाराम निवासी डीपार जिला दतिया की रिपोर्ट पर चार आरोपियों बुद्धे, मोनू, छोटू एवं मुनेश पुत्रगण रामलखन कुशवाह निवासी ग्राम सीताराम का पुरा भारौली के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।