खतरे के निशान से चंबल सात, सिंध 6.20 एवं क्वारी नदी तीन मीटर ऊपर

– ग्रामीणा इलकों में दो किमी तक बह रहा नदियों का पानी, खेत में खडी फसलें डूबीं
– सिंध और बैसली नदी के पानी ने घेरा भारौली गांव, बैरिकेड्स लगाकर रोक रही पुलिस

भिण्ड, 31 जुलाई। जिले में इन दिनों नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। चंबल, सिंध क्वारी उफान पर हैं, तो वहीं बैसली नदी ने भी उग्र रूप धारण किया है। अटेर क्षेत्र में चंबल के किनारे ग्राम मुकुटपुरा, नावली, वृंदावन, मलपुरा को चंबल नदी ने घेर रखा है। जिले में चंबल, सिंध एवं क्वारी नदियां खतरे के निशान से 7 मीटर ऊपर तक बह रही हैं, जिससे ग्रामीण इलकों में दो किमी दूर तक खेतों में खडी फसलें डूब गई हैं, वहीं पुल-पुलियों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र और भारौली सीमा को जोडने वाली बैसली नदी की पुलिया पूरी तरह डूबी हुई थी। आस-पास के खेतों में पानी भर गया। देहात थाना पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर रखा था। ऐसे में हालात यह बने थे कि जो जहां है, वहीं रुपए गया। उधर भारौली थाना पुलिस पुलिया के उस तरफ पूरे क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर रही है। इधर से देहात थाना पुलिस लोगों वापस लौटा रही है। मौके पर मेहगांव एसडीएम नवनीत शर्मा भारौली क्षेत्र के भ्रमण पर आए परंतु वे वापस हो गए। बताया गया है कि यहां एसडीआरएफ की टीम उन्हें नहीं मिली। सिर्फ दो जवान खडे मिले। उन्होंने बताया कि चार से पांच गांवों को पानी घेर रखा है। चारों ओर पानी ही पानी है। भारौली जाने के लिए मौ क्षेत्र से होकर जाने का प्रयास कर रहे हैं।
इधर अटेर क्षेत्र में चंबल के किनारे ग्राम मुकुटपुरा, नावली, वृंदावन, मलपुरा को चंबल नदी ने घेर रखा है। इस एरिया का भ्रमण करने के लिए भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पहुंचे थे। उन्होंने मलपुरा गांव के लोगों से बातचीत की है। चंबल नदी अपने बहाव से करीब एक किमी दूर अटेर किले की तलहटी में बह रही है। ऐसे में इन गांव के आवागमन ठप हो गया है। इधर अमायन से लहार जाने का रास्त भी बंद हो गया है।
एसडीईआरएफ/ होमगार्ड टीम ने मुकुटपुरा में किया रेस्क्यू

अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुटपुरा में एसडीईआरएफ/ होमगार्ड की संयुक्त टीम ने सकुशलता एवं दक्षिता को प्रदर्शित करते हुए ग्राम वासियों/ युवा/ महिलाएं एवं बच्चों को सुरक्षित सफलतापूर्वक गांव से बाहर निकाल लिया है।
खतरे के निशान से सात मीटर ऊपर तक बह रही नदियां
भिण्ड जिले में इस समय चंबल नदी खतरे के निशान से लगभग सात मीटर ज्याद बह रही है। उदी घाट पर दोपहर तीन बजे तक चंबल नदी में 126.89 मीटर दर्ज किया गया है, जब कि खतरे का निशान 119.80 मीटर पर है। इसी प्रकार मेहदा घाट पर सिंध नदी में दोपहर तीन बजे तक 126.10 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि खतरे का निशान 120.30 मीटर है। इस प्रकार सिंध नदी भी खतरे के निशान से 6.20 मीटर ऊपर बह रही है। इधर डिडी घाट पर क्वारी नदी में पानी 129.07 मीटर ऊपर बह रहा है, जबकि खतरे का निशान 125.96 मीटर है, इस प्रकार क्वारी नदी भी खतरे के निशान से लगभग तीन मीटर ऊपर बह रही है।
जिले में गुरुवार की वर्षा
भिण्ड जिले में 15.7 मिमी वर्ष दर्ज की गई है। यहां गुरुवार को भिण्ड तहसील में 7, अटेर में 6, मेहगांव में 41, गोहद में एक, लहार में 39, रौन में शून्य, मिहोना में 7, मौ में 10 और गोरमी में 30 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में अब तक हुई वर्षा
भिण्ड जिले में इस सात एक जून से अब तक 565.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें भिण्ड तहसील में 536, अटेर में 517.5, मेहगांव में 365.3, गोहद में 436.3, लहार में 550, रौन में 562, मिहोना में 593.1, मौ में 766.2 एवं गोरमी में 763 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।