– क्वारी नदी का डेम पूर्ण होने से पहले ही टूट जाने पर उप नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
भिण्ड 31 जुलाई:- मप्र विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत कटारे ने अपनी ही विधानसभा क्षेत्र अटेर में क्वारी नदी पर डिडी गांव में बन रहे डेम को लेकर सवाल उठाया।
उन्होंने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट से प्रश्न करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की हद ही पार कर दी हमारे विधानसभा क्षेत्र अटेर में ग्राम डिडी में क्वारी नदी पर बन रहा डेम बनने से पहले ही टूट गया। निर्माणाधीन डेम का टूटना बताता है कि किस तरह से डेम निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वहां किसानों की कई एकड जमीन कटाव में एवं बहाव में खत्म हो गई और किसानों को आज तक सरकार की तरफ से न तो कोई मुआवजा दिया गया और तो और कोई अधिकारी भी किसानों के आंसू पोंछने नहीं पहुंचा। इतना होने के बाद भी आज तक किसी अधिकारी और निर्माणकर्ता ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की की गई। कार्रवाई न होना दर्शाता है कि सब मिला जुला हुआ है, इससे भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदारों के हौसले बुलंद होते हंै। आखिर निर्माणकर्ता ठेकेदार एवं जिन अधिकारियों की देखरेख में बन रहा था, उनके खिलाफ कब कार्रवाई होगी। मंत्री को ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ कडी कार्रवाई करनी चाहिए तथा अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश देने चाहिए।