गुरु शिष्य परंपरा पर संत शांतिदास महाराज का हुआ पुष्पाभिषेक

भिण्ड, 31 जुलाई। मेहगांव नगर के प्राचीन खेडापति हनुमान दरबार पर चल रही 21 दिवसीय शिव महापुराण कथा में अंतिम दिवस कथा व्यास आचार्य आशीष शास्त्री ने शिव महापुराण का सार सुनाते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति सावन माह में शिव आराधना करने के साथ शिव महापुराण कथा सुनेगा उसकी भूत भावन भोलेनाथ सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे।
इस अवसर पर खेडापति दरबार के सेवक एडवोकेट शिवम चौधरी ने संत शांतिदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराज नारियल के समान हैं, बहार से कठोर और अंदर से नरम। संत शिवपुराण की तरह विशाल हैं, जिसे समझने के लिए भी संत कृपा चाहिए। कथा स्थल पर धंधुबाबा, फक्कड बाबा, गुड्ड बाबा, सुट्टू बाबा आदि लोग उपस्थित रहे।