खनेता में तालाब का तटबंध टूटने से गांव बना टापू, बाढ़ जैसे हालात

– खनेता, पाली और चक मार्ग पर आवागनम हुआ बंद, धान की रोपाई खतरे में

भिण्ड, 31 जुलाई। अतिवर्षा के चलते गोहद विकाख खण्ड के ग्राम खनेता में बने तालाब का शाम को तटबंध टूट गया। जिससे गांव में चारों ओर बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं साथ ही खेतों के डूब में आने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। तो वहीं खनेता से पाली और चक गांव का मार्ग भी डूब में आने से इस मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।

खनेता के ग्रामीणजन यदुवीर उपाध्याय, दीपक समाधिया, बडे नगाइच, सत्ते तोमर, अजय पाल तोमर, सुवित तोमर ने दूरभाष पर बताया कि इस समय क्षेत्र में अत्याधिक बारिश हो रही है। जिसके चलते गांव में बाबडी हनुमान मन्दिर के पास स्थित तलाब ओवरफ्लो हो जाने से उसका तटबंध पूरी तरह से टूट गया है। जिससे गांव में चारों ओर पानी भर गया है। गांव के लोग अपने रोजमर्रा के कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं। तो वहीं खेतों में पानी भर जाने से धान की रोपाई पर संकट मंडरा रहा है।

नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी भरने की सूचना शासन-प्रशासन को दे दी है, फिर भी अभी तक कोई अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है, उन्होंने मांग की है कि खनेता गांव में भरे वर्षात के पानी का निकास जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए, जिससे धान की रोपाई समय से हो सके।