स्कार्पियो ने बाईक में मारी टक्कर, पत्नी का मौत, पति घायल

भिण्ड, 25 जून। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गिरगांव खेरिया रोड पर ग्राम कैथोदा मोड़ पर स्कार्पियो ने बुलट सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर स्कार्पियो चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जयपाल सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह गुर्जर उम्र 45 निवासी ग्राम गितौर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को उसका भतीजा अतर सिंह गुर्जर अपनी पत्नी को बुलट मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.यू.5429 पर बिठा कर कहीं जा रहा था, तभी गिरगांव खेरिया रोड पर ग्राम कैथोदा मोड़ पर स्कार्पियो क्र. एम.पी.30 सी.4121 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी भतीजा एवं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार हेतु ग्वालियर ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी बहू गीता गुर्जर उम्र 42 साल ने अपना दम तोड़ दिया।