– राकेश अचल
बिना फुटपाथ-नाली का शहर है
शहर क्या है, रुदाली का शहर है
नहीं करता है सीधी बात कोई
तमंंचों का दुनाली का शहर है
यहां ऊंचे किले, ऊंचे महल हैं
शहर बेढी प्रणाली का शहर है
पुलिस असहाय है, असहाय जनता
निलंबन का, बहाली का शहर है
सभी मदहोश हैं, किससे कहें क्या
यकीनन ये अलाली का शहर है
यहां हर काम की कीमत मुकर्रर
ये रिश्वत का, दलाली का शहर है
बडे अजगर हैं जननेता हमारे
उन्हीं की हर अलाली का शहर है
यहां थी गूजरी रानी सुना है
नहीं ये आम्रपाली का शहर है