– प्रभावित क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करने अधिकारियों को दिए निर्देश
– बाढ का पानी उपयोग में ना लाने और उबला पानी पीने की दी समझाइश
– ग्राम वासियों तक स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्य सामग्री पहुंचने और आवागमन की वस्तुस्थिति से कराया अवगत
भिण्ड, 31 जुलाई। चंबल नदी में बढते जल स्तर के कारण प्रभावित हुए अटेर क्षेत्र के ग्रामों का कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गुरुवार को भ्रमण कर देखी स्थिति। साथ ही बाढ से राहत हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव की स्थिति का तत्काल आंकलन करें। शासकीय अमले के साथ प्रभावित क्षेत्रों में नियमित भ्रमण करें। साथ ही आश्रय स्थलों पर भोजन, पानी, चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने अटेर में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणजनों, किसानों, महिलाओं एवं बुजुर्गों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणजनों से बाढ का पानी उपयोग में ना लाने और पानी उबालकर पीने की समझाइश दी।
मल्लपुरा का निरीक्षण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों और ग्रामीण जनों के साथ ग्राम मल्लपुरा का निरीक्षण कर उक्त मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि क्वारी नदी का जलस्तर बढने से मल्लपुरा सडक पर पानी भरा हुआ है, लेकिन सडक के बगल से ग्राम मल्लपुरा से मुख्य मार्ग तक जाने का रास्ता पूर्ण रूप से खुला हुआ है। ग्राम वासियों तक स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्य सामग्री पहुंचने और आवागमन की स्थिति सामान्य है, ऐसी कोई स्थिति नहीं है कि लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हों या लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं और खाद्य सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।
बाढ प्रभावित भारौली खुर्द का किया निरीक्षण
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सिंध नदी में बढते जल स्तर के कारण प्रभावित ग्राम भारौली खुर्द का निरीक्षण कर जलभराव क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही बाढ से राहत हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। इस दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।