न्यायिक अधिकारियों, अभिभाषकों एवं कर्मचारियों हेतु लगाया गया शिविर
भिण्ड, 10 जून। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड गजेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड एवं जिला चिकित्सालय भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में जिला न्यायालय भिण्ड में कार्यरत सम्माननीय न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों हेतु जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में स्थापित जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड में गत दिवस सुबह 10 बजे शाम पांच बजे तक तक कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।
उपरोक्त टीकाकरण सत्र में कोविड-19 की द्वितीय डोज में 45 वर्ष से अधिक आयु के एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकारियों, कर्मचारियों अभिभाषकों हेतु रजिस्ट्रेशन उपरांत टीकाकरण किया। जिसमें न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण को जिला चिकित्सालय भिण्ड द्वारा भेजी गई मेडीकल टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन कर कुल 155 व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।