– जेएएस में ‘एक पेड मां के नाम’ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 31 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाडे तहत गुरुवार को अकोडा कस्बा के जय महाकाल पब्लिक स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढाने और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु ‘एक पेड मां के नाम’ पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना था, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रेरणा देना भी था कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड लगाकर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। कार्यक्रम की शुरुआत बीओएम सदस्य नम्रता तोमर, निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य जितेन्द्र सिंह, कार्यालय कर्मचारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में की गई।
निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित लोगों को पौधारोपण के महत्व के बारे में बताया और सभी से अपील की कि वे इस मुहिम से जुडकर अपनी मां के सम्मान में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों जैसे अमरूद, जामुन, आम, अशोक, कटहल, चम्पा, कनेर आदि पेडो का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया। पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा हेतु जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन को दी गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे और हर वर्ष अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पेड अवश्य लगाएंगे। ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान न केवल पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि यह हमें हमारी जडों, संस्कारों और प्रकृति के साथ आत्मीय संबंध जोडने की प्रेरणा भी देता है। कार्यक्रम में जनशिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे, योगेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोश गुर्जर, लेखपाल हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, रामवीर, जयप्रकाश एवं विद्यालय परिवार के सदस्य एवं छात्र मौजूद रहे।