भारौली थाना क्षेत्र में बेसली पुल पर बदमाशों ने दिया बारदात को अंजाम
भिण्ड, 29 जून। जिले के भारौली थाना क्षेत्र में गत रात्रि बेसली नदी के पुल पर हथियार बंद बदमाशों ने ट्रकों को घेरकर फायरिंग कर उनके चालकों से लूटपाट कर ली। हालांकि गोली ट्रक का शीशा पार कर अंदर तक पहुंच गई लेकिन गोलीबारी की चपेट में आने से ट्रक चालक बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे भारौली भिण्ड रोड पर स्थित बेसली नदी के पुल पर लकडिय़ां डालकर रास्ता रोक दिया गया। इसी दरम्यान एक ट्रक अमायन से भिण्ड की ओर आ रहा था और दूसरा रेत भरने जा रहा था। पुल पर लकड़ी पड़ी होने के चालकों ने अपने वाहन रोक दिए और रास्ते में पड़ी लकडिय़ां हटाने के लिए उतरते इससे पहले ही वहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली एक ट्रक का शीशा तोड़कर अंदर तक जा पहुंची। गनीमत रही कि चालक गोली की जद में नहीं आया और जनहानि होने से बच गई। जब तक ट्रक चालक संभल पाते इतने में ही बदमाशों ने दोनों ट्रकों को घेर लिया और ट्रक क्र. यू.पी.25 सी.टी.5086 के चालक राकेश निवासी अलीगढ़ से 53 हजार एवं दूसरे ट्रक क्र. यू.पी.75 ए.टी.9952 के चालक से 12 हजार रुपए की लूट कर बदमाश बीहड़ में कूद गए। सूचना मिलने के बाद भी दो किमी की दूरी पर करीब डेढ़ घण्टे बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पाई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश आरंभ कर दी है।