नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर सच्ची मानव सेवा : शर्मा

-पुण्य स्मृति दिवस पर नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

भिण्ड, 26 जुलाई। स्व. मथुरा प्रसाद शर्मा की पुण्य स्मृति में भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड एवं रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन ग्वालियर के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शहर में बस स्टेण्ड के सामने गांधी नगर में स्थित केजीएन गार्डन में आयोजित किया गया।

शिविर में कुल 74 रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयों का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही शिविर में 18 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में चयनित मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर भेजा गया। उनके मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ स्व. मथुरा प्रसाद शर्मा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी अनिल शर्मा ने कहा कि नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर नर सेवा नारायण सेवा का कार्य है, समय-समय पर विभिन्न जगहों पर नि:शुल्क नेत्र जांच एवं आपरेशन शिविर लगाकर गरीब और आर्थिक रूप से पिछडे लोगों को नि:शुल्क ऑपरेशन करके पुण्य का कार्य किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। भाविप शाखा भिण्ड के अध्यक्ष कमलेश सेंथिया ने परिषद द्वारा चल रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा सचिव राजमणी शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र जोशी, जयप्रकाश शर्मा, विनोद दूरवार, शरीफ खान, अमितपाल सिंह राठौर सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।