भिण्ड, 26 जुलाई। जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा भाग लिया गया। मेले में कुल 215 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें से 181 आवेदकों का चार कंपनियों द्वारा प्राथमिक चयन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि पुखराज हैल्थ केयर ग्वालियर ने 57, शिवशक्ति बायोटेक लिमिटेड गुजरात ने 59, भारतीय जीवन बीमा निगम ने 57 एवं नौकरीफाई डॉट कॉम भिण्ड ने आठ आवेदकों का प्राथमिक चयन किया है।