एसडीम ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा

भिण्ड, 26 जुलाई। एसडीएम लहार एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाह ने शुक्रवार सुबह को कुंवरपुर मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। यहां दर्ज बच्चों की तुलना में उनकी उपस्थिति कम पाई गई। स्कूल के बाहर रास्ते पर जलभराव की स्थिति नजर आई। जिस पर एसडीम लहार ने जनपद पंचायत सीईओ को पंचायत के माध्यम से रास्ते का भराव कराने के निर्देश दिए। ताकि बच्चों को स्कूल आने में असुविधा ना हो। इसके साथ ही एसडीएम ने शा. माध्यमिक विद्यालय बिरखडी का भी निरीक्षण किया। यहां एसडीएम ने विद्यार्थियों को परोसे जाने वाले मध्यान भोजन का स्वाद चखा।

आठवीं की छात्रा नहीं पढ पाई हिन्दी के सामान्य शब्द
एसडीएम लहार ने माध्यमिक स्कूल बिरखडी का भी रुख किया। यहां दर्ज 118 बच्चों के में से सिर्फ 39 ही उपस्थित मिले। एसडीएम ने मध्यान भोजन को का स्वाद चखा। यहां एसडीएम में आठवीं की कक्षा में जाकर फसल एवं कृषि प्रबंधन से संबंधित पाठ बच्चों से पूछा। जिसकी जानकारी न होना पाया गया। इसके साथ ही जब उन्होंने आठवीं की छात्रा से हिन्दी की किताब पढऩे को कहा, तो बालिका सामान्य शब्दों को भी नहीं पढ़ सकी, जिस पर उन्होंने शिक्षक से नाराजगी व्यक्त की।
तहसील कार्यालयों का भी किया निरीक्षण
एसडीएम ने राजस्व महाभियान 2.0 के अंतर्गत नामांतरण, बटवारों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही विचाराधीन प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट, एसडीम न्यायालय में भेजे जाने वाली एलसीआर रिपोर्ट, इन्द्राज दुरुस्ती में पूर्व से पडे हुए प्रकरणों में पटवारी रिपोर्ट, भूमि आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा के साथ-साथ ऑफिस कानूनगो नाजिर शाखा, रिकार्ड शाखा इत्यादि का निरीक्षण किया। इन दोनों ही तहसीलदारों को विस्तृत निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य नागरिकों को सहायता प्रदान करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।