15 आरोपियों पर 85 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 02 जुलाई। पुलिस अधीक्षक ने जिले में अपराधियों को नियंत्रित करने और अपराधों को रोकने के लिए 15 अपराधियों को पकडऩे पर इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने घोषणा कर बताया कि कोई व्यक्ति निम्नांकित अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो उन्हें बंदी करवाएगा या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देगा, उसे अपराधी के नाम के सामने अंकित पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया जाएगा। पुरुष्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक भिण्ड का निर्णय अंतिम होगा।
पुलिस अधीक्षक ने प्रद्युम्न कुशवाह पुत्र मनीराम कुशवाह निवासी कमरोरा थाना रेडर जिला जालौन, रामसिंदूर गुर्जर पुत्र बृजभान सिंह गुर्जर निवासी सिंहपुरा थाना कैरिया जिला जालौन, ओमकार पुत्र इन्द्रपाल सिंह बुदेला निवासी परेछा थाना दबोह जिला भिण्ड, कलूटे पुत्र गिरेन्द्र सिंह निवासी सिंहपुरा हाल वार्ड क्र.13 दबोह, प्रमोद पुत्र सुरेश पचौरी निवासी परेछा थाना दबोह, अभिषेक पुत्र धमेन्द्र सविता निवासी दबोह, सौरभ सिंह पुत्र वीरसिंह लोधी निवासी ग्राम कर्स थाना गोदन जिला दतिया, गुलाब सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद जाटव निवासी ग्राम लोना थाना कौंच जिला जालौन उप्र, आकाश पुत्र बलराम कुशवाह निवासी लहचूरा थाना मालनपुर, राजेश कुशवाह निवासी बिलहेटी ग्वालियर, प्रकाश कुशवाह, आशीष सिकरवार निवासी पचेरा, विजय पुत्र हरीराम जाटव निवासी हरीराम का पुरा थाना मालनपुर पर पांच-पांच हजार रुपए एवं थाना लहार क्षेत्रांतर्गत के दो अज्ञात आरोपीगण पर 10-10 हजार रुपए कुल 15 आरोपीगणों पर 85 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।