आईटीआई के सुपर वाईजर को नोटिस जारी


-आधार पंजीयन केन्द्र पर दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने पर दिया नोटिस

भिण्ड, 02 जुलाई। अपर कलेक्टर ने आधार पंजीयन केन्द्र पर दिशा निर्देशों का उल्लघंन करने पर आधार पंजीयन सुपर वाईजर आईटीआई महाविद्यालय भिण्ड श्याम सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने जारी नोटिस के अंतर्गत जिला ई-गवर्नेंस कार्यालय के माध्यम से आधार मशीन रजिस्टर्ड कराई जाकर आपको नियमानुसार आधार पंजीयन कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया है। एक जुलाई को आईटीआई महाविद्यालय भिण्ड में संचालित आधार पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आधार पंजीयन से संबंधित निर्धारित शुल्क की सूची तथा आधार नवीन पंजीयन एवं संशोधन हेतु आवश्यक दस्तावेज की सूची का बैनर फलेक्स आधार पंजीयन केन्द्र पर चस्पा नहीं किए गए हैं। जबकि उक्त सभी कार्रवाई किया जाना अनिवार्य है। उक्त सम्बन्ध में कार्यालयीन पत्र 20 जून 2024 के द्वारा भी निर्देशित किया गया है। आधार पंजीयन केन्द्र पर उक्त दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लघंन किया गया है। इस संबंध में आप अपना जबाव दो दिवस के भीतर अनिवार्यत: समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में आपके आधार पंजीयन केन्द्र के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।