सडक पर टेंट लगाकर ड्राइवर कर रहे हैं धरना प्रदर्शन

स्टेरिंग छोडो अभियान से रहे चक्काजाम जैसे हालात, ड्राइवरों को समर्थन देने पहुंचे

भिण्ड, 01 जनवरी। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए ड्राइवरों के खिलाफ काला कानून के विरोध में स्टेरिंग छोडो अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर एवं कस्बा स्तर पर ड्रायवर यूनियन के सदस्य टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हंै।
ड्राइवरों के खिलाफ बनाए गए काले कानून के विरोध में सोमवार को भिण्ड शहर के सुभाषचन्द्र बोस तिराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने को समर्थन देने बहुजन समाज पार्टी के नेता रक्षपाल सिंह कुशवाह पहुंचे। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों के विरुद्ध सरकार को ऐसा कानून नहीं लाना चाहिए। उधर मेहगांव कस्बा इलाके में मुरैना रोड तिराहे पर ड्राइवर यूनियन के सदस्य धरने पर बैठे। जहां कांगे्रस नेता राहुल सिंह भदौरिया धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने ड्राइवरों को पूरा सहयोग करने की बात कही। ड्राइवरों द्वारा स्टेयरिंग छोडो अभियान के तहत बसें एवं ट्रक रोड पर दिखाई नहीं दिए। साथ ही सडक पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन से भिण्ड-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम जैसी स्थिति रही।