विकलांग बल प्रदेश सचिव ने नववर्ष पर बालिकाओं को कराया भोज

भिण्ड, 01 जनवरी। विकलांग बल प्रदेश सचिव सौरभ बघेल ने अंग्रेजी नववर्ष पर एक सैकडा से अधिक बालिकाओं को भोजन कराया।
सौरभ बघेल ने बच्चियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब इस नए साल में अपने अंदर की एक बुराई को छोडकर एक अच्छाई को जीवन में धारण करें। उन्होंने कहा कि अगर हम मानें तो हर दिन नववर्ष है, इसलिए हम अपने आस-पास रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर उनके जीवन में खुशियां भरने का काम करें तो इससे बढकर नववर्ष का कोई उपहार नहीं हो सकता। हमें भाई चारा बनाकर देशवासियों के साथ मिल-जुलकर रहना चाहिए। अंत मे उन्होंने नगर वासियों को नए साल की शुभकामनाए एवं बधाई दी।