नए कानून की आलमपुर के तमाम लोगों ने की सराहना
भिण्ड, 01 जनवरी। केन्द्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानून हिट एण्ड रन के विरोध में संपूर्ण भारत में ट्रक, डंफर और यात्री वाहन चालकों द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल शुरू की गई है। जिसका असर सोमवार को आलमपुर मुख्य मार्ग पर भी देखने को मिला। वाहन चालकों की हडताल के कारण आलमपुर मुख्य मार्ग पर यात्री वाहनों के पहिया पूरी तरह से थमे नजर आए। ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, भाण्डेर, समथर झांसी, उरई, जालौन, कोंच इत्यादि स्थानों पर जाने वाले तमाम यात्री आलमपुर नगर के बस स्टेण्ड पर बसों के इंतजार में खडे हुए थे। लेकिन उन्हें अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने के लिए आलमपुर मार्ग पर कोई बस आती जाती नहीं दिखाई दी। हांलाकि हडताल के बीच कुछ ट्रक हर रोज की तरह विभिन्न सामान सामग्री भरकर आलमपुर बाजार में जरूर पहुंचे है।
केन्द्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए मोटर व्हीकल कानून की आलमपुर नगर के तमाम लोगों ने सराहना की है। आलमपुर नगर के लोगों का कहना है कि ट्रक डंफर चालक अनियंत्रित गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। नए कानून के लागू दुर्घटना के बाद वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।