कानून को रोकने ड्राइवर ने नायब तहसीलदार दबोह को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 01 जनवरी। सरकार ने ड्राइवर के खिलाफ कुछ नियम बनाए हैं, जिनको लेकर ड्राइवर में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूरे देश में ड्राइवर हडताल पर चले गए हैं। उसी क्रम में सोमवार को दबोह में भी ड्राइवर ने सामूहिक रूप से एकत्रित होकर नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को ज्ञापन सौंपा और विश्रामगृह के पास शांतिपूर्वक तरीके से हडताल की।
ड्राइवर का कहना है कि हमारे साथ जो कानून बनाया गया है, उसमें नाइंसाफी की गई है, हम लोग गरीब परिवार से हैं, ऐसे में हम लोग बस, ट्रक, फोर व्हीलर गाडी चलाते हैं, जो केवल अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कार्य करते हैं, इसके लिए हमें वाहन मालिक अधिक वेतन नहीं देते हैं, जबकि शासन के हिट एवं रन कानून पर अधिक जोर दिया गया है। जिसमें हम वाहन चालकों को अधिक जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है, इस संबंध में हम ड्राइवर के पास आय कोई अधिक ज्यादा नहीं होती है, हम तो अपना व अपने परिवार का भरण पोषण बडी कठिनाई से कर पाते हैं, इसलिए हम सभी ने शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन कर शासन द्वारा पारित किया जा रहे उक्त कडे कानून का विरोध प्रदर्शन किया है। इस मौके पर सैकडो ड्राइवर मौजूद रहे। जिसमं दबोह ड्राइवर संघ के अध्यक्ष रामकुमार गुर्जर, चरण सिंह, रोशन सिंह, गोविन्द सिंह, संदीप यादव, रियाज खान, सोनू, भूपेन्द्र यादव, जुम्मन खान, अकील, सज्जन सिंह, कोकसिंह, अंतराम सिंह कौरव, वीरेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, पंकज यादव, भूपेन्द्र यादव, पवन यादव, पुनीत बरथरिया, गोविन्द सहित एक सैकडा ड्राइवर हडताल में शामिल रहे।