मेला लगाकर एक दर्जन से अधिक मरीजों को दी स्वास्थ्य सेवाएं

भिण्ड, 23 सितम्बर। आलमपुर क्षेत्र के ग्राम रूरई में उपस्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान मेला लगाया गया। जिसका शुभारंभ आलमपुर मेडिकल आफिसर डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र में लगने वाले बिडरा, भडेरी, ररुआ न.दो, टिमावली, करियावली आदि ग्रामीण क्षेत्रों को मेले में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मेले में लगभग 30 दर्जन से अधिक लोगों ने हेल्थ कार्ड बनवाए तथा गर्भवती महिलाओं को वजन, वीपी, खून की कमी जांच कर गर्भवती महिलाओं को आयरन शोक्रोच के इंजेक्शन लगाए।
मेले में क्षय रोग, सुगर, बुखार आदि बीमारी की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधिकारी डॉ. रवि सोलंकी ने मरीजों की जांच की। एएनएम सुधा देवी ने टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच की एवं आशा सहयोगिनी सुलेखा चौहान ने बच्चों की स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया। उप स्वास्थ्य केन्द्र में आशा कार्यकर्ता रजनी झा भडेरी, उर्मिला माहौर, शिल्पी चौहान रुरई, सुनीता कुशवाह, राजकुमारी कौरव विडरा, उपासना चौहान रुरई, रमा तिवारी करियावली, रामदेवी बघेल टिमावली आदि कार्यकर्ता की उपस्थिति में मेला का आयोजन किया गया।