सिलेण्डर लीक होने से लगी आग, तीन लोग घायल

नवरात्रि के दौरान कन्या भेज के लिए बन रहा था खाना
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

भिण्ड, 29 मार्च। शहर के गुलाब बाग मोहल्ले में नवरात्रि में बन रहे कन्या भोज के दौरान गैस सिलेण्डर लीक होने से अचानक आग गई। जिससे तीन लोग गंभीर घायल हो गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और शहर कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार गुलाब बाग भिण्ड निवासी घायल वीरसिंह ने बताया कि बुधवार को उसकी पत्नी रश्मि एवं बहिन गीता कुशवाह नवरात्रि में कन्या भोज के लिए खाना पका रही थीं। तभी अचानक गैस सिलेण्डर लीक होने से उसमें भयानक तरीके से आग लग गई और रश्मि एवं गीता आग में जलने से घायल हो गईं। दोनों महिलाओं के बचाने के लिए बीरसिंह गया तो वह भी आग की चपेट में आ गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड एवं पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों पर आग पर काबू पा लिया था। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।