नव पदोन्नत डिप्टी कलेक्टर खरे के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 29 मार्च। तहसीलदार मेहगांव राजनारायण खरे को मप्र सरकार के आदेशानुसार एसडीएम पद पर पदोन्नत कर उनका स्थानांतरण जिला सतना के लिए किया गया। उनके स्थानांतरण पर बुधवार को मेहगांव रेस्ट हाउस स्थित हनुमानजी मन्दिर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम बरुण अवस्थी, एसडीओपी राजेश सिंह राठौर, नायब तहसीलदार आनंद यादव, थाना प्रभारी मेहगांव रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी गोरमी ब्रजेद्र सिंह सैंगर, थाना प्रभारी बरोही ब्रजमोहन सिंह भदौरिया, जेल अधीक्षक रामगोपाल पाल, राजस्व अमला, पटवारी एवं समाज सेवियों और पत्रकारों ने पुष्पहार पहनाकर, शॉल श्रीफल भेंटकर श्री खरे का सम्मान किया।
इस अवसर पर पदोन्नत हुए तहसीलदार आरएन खरे ने सम्मान समारोह की बेला में अपने ढाई साल के कार्यकाल में चुनाव सहित अनेक विषयों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें सबसे अपनेपन का जो अहसास हुआ वह अकथनीय है, आपके स्नेह का सदेव आकांक्षी हूं। आप सब का स्नेह मिला ये हमेशा याद रहेगा।