अपर कलेक्टर ने सीडीपीओ भिण्ड ग्रामीण को जारी किया नोटिस

– सात दिवस में समक्ष उपस्थित होकर मांगा जवाब

भिण्ड 28 जून। अपर कलेक्टर ने कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश की अव्हेलना करने पर रिचा भदौरिया सीडीपीओ भिण्ड ग्रामीण को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कारण बताओ सूचना पत्र के माध्यम से सूचित कर कहा है कि लोक सेवा केन्द्र भिण्ड ग्रामीण केन्द्र पर समाधान एक दिवस योजना के आवेदनों के निराकरण हेतु पदनाम से आप प्राधिकृत अधिकारी नामांकित है। सप्ताह के उक्त दिवस में आपको लोकसेवा केन्द्र वार उपस्थित रहकर समाधान एक दिवस अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों का तत्काल निराकरण किए जाने होते हैं। आवेदन का निराकरण नहीं किए जाने तथा जिला प्रबंधक द्वारा आपको फोन लगाए जाने पर फोन नहीं उठाया गया। यह कृत्य कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही एवं वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश की अव्हेलना करने का घोतक है। अतएव क्यों न, इस स्थिति हेतु आपके विरुद्ध बरती गई लापरवाही एवं शासकीय सेवक के कर्तव्यों के प्रति विमुख होने हेतु सिविल सेवा आचरण संहिता में उल्लेखित नियमों के क्रम में कार्रवाई की जाए अथवा शास्ती अधिरोपण की कार्रवाई की जाए, सात दिवस में आप समक्ष उपस्थित होकर अपना जबाव प्रस्तुत करें, जबाव समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करने अथवा संतुष्टी कारक नहीं पाए जाने पर आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई भी की जा सकेगी, जिस हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।