पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र ने पति-पत्नी में कराई सुलह

पति-पत्नी खाई बेहतर जीवन जीने की कसमें

भिण्ड, 25 नवंबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक पूनम थाना के निर्देशन में पुलिस परामर्श केन्द्र भिण्ड ने लगभग छह माह से अलग रह रहे पति-पत्नी का विवाद खत्म करवाकर उन्हें खुशी-खुशी अपने घर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता सोनाली पुत्री रामनरेश निवासी अम्बेडकर नगर भिण्ड का अनावेदक पति जितेन्द्र निवासी लहार के साथ लगभग पांच-छह माह से विवाद चल रहा था, जिस पर पीडि़ता के पिता ने परेशान होकर महिला सुरक्षा एवं महिला थाना भिण्ड में संचालित पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र भिण्ड में आवेदन देकर बताया था कि मेरी सोनाली का पति जितेन्द्र आए दिन क्लेश करता है। जिसके कारण पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं। पीडि़ता द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पर पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र भिण्ड में शुक्रवार को काउंसिलिंग कराई गई। जिसमें अनावेदक पति जितेन्द्र ने कहा कि मैं भविष्य में कभी अपनी पत्नी परेशान नहीं करूंगा और न ही घर में क्लेश करूंगा। जिसके बाद पीडि़ता अपने पति के साथ खुशी-खुशी घर जाने के लिए तैयार हो गई। पति-पत्नी ने एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलकार बेहतर जीवन जीने की कसमें खाईं। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक गीता सिकरवार, कार्यकारी सउनि आस्तिक भदौरिया, आरक्षक चन्द्रकांत पचौरी, महिला आरक्षक नीरज पोर्सिया, सीमा पाल, आरक्षक चालक राकेश पिप्पल, दीपक तोमर की सराहनीय भूमिका ही।