नन्हे खिलाड़ियों ने नौका चलाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

नन्हे खिलाड़ियों ने नौका चलाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश 7मई मतदान दिवस शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील

भिण्ड 05 मई:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। चलें बूथ की ओर अभियान अंतर्गत किशोरी स्पोर्ट्स क्लब एवं बोट क्लब के खिलाड़ियों तथा नन्हे खिलाड़ियों ने गौरी सरोवर में वोट चलाकर पानी में तैराकी कर, कैनो, कयाकिंग, कैनो सलालम और ड्रैगन बोट चलाकर 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए शहर वासियों से शत्-प्रतिशत मतदान करने अपील की।
मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता है उसके मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और एक सच्चे राष्ट्र का निर्माण होता है, 07 मई मतदान दिवस को आप सभी अपने मत का उपयोग करें जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके।