लोकसभा प्रत्याशियों ने व्यय लेखा पंजी और निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रस्तुत की

प्रत्याशियों ने व्यय लेखा पंजी और निर्वाचन व्यय की जानकारी प्रस्तुत की

 भिण्ड 04 मई:-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान तीन वार निर्वाचन व्यय लेखा पंजी मय वाउचर प्रस्तुत कर चुनाव प्रचार पर किये गये व्यय की जानकारी दिए जाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने दिए है। इसी परिपेक्ष्य में लोकसभा क्षेत्र क्र. 02 (भिण्ड, दतिया) से 07 प्रत्याशियों द्वारा द्वारा व्यय लेखा पंजी प्रस्तुत कर दिनांक 4 मई 2024 को तृतीयवार लेखा व्यय पंजी अनुसार व्यय की जानकारी दी गई।

जिसके अन्तर्गत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रत्याशी श्री फूल सिंह बरैया द्वारा 33 लाख 96 हजार 822, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय द्वारा 35 लाख 47 हजार 169 रूपये 50 पैसे, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी श्री देवाशीष जरारिया द्वारा 13 लाख 79 हजार 01, बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रत्याशी श्रीमती रेखा मुन्ना शाक्य द्वारा 45 हजार 220 निर्दलीय प्रत्याशी श्री राकेश द्वारा 20 हजार 700, निर्दलीय प्रत्याशी श्री उमेश गर्ग द्वारा 13 हजार, निर्दलीय प्रत्याशी श्री हरिमोहन द्वारा 8 लाख 98 हजार 500 रूपये की व्यय लेखा पंजी प्रस्तुत कर व्यय की जानकारी दी गई।