कलेक्टर ने वार्ड 30 एवं 35 की शा. उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण

भिण्ड, 25 नवंबर। भिण्ड शहर के वार्ड क्र.30 एवं वार्ड क्र.35 की शासकीय उचित मूल्य दुकान का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल, डीपीएमयू सौरभ जैन एवं आदित्य तोमर पीओएस मशीन प्रदाता के तकनीकि सहायक लिंक बैल लिमिटेड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


विपणन सहकारी संस्था भिण्ड द्वारा संचालित वार्ड क्र.35 की शा. उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुकान पर संलग्न कुल उपभोक्तओं में से 88 प्रतिशत उपभोक्तओं को ही खाद्यान वितरण किया गया है। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर दुकान संचालक तथा उपस्थित खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वितरण 95 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। उक्त दुकान पर पात्र उपभोक्तओं की ई-केवाईसी मात्र 33 प्रतिशत होना पाया गया है जो कि संतोषजनक नहीं है, इस संबंध में कलेक्टर ने मार्केटिंग सोसाइटी के विक्रेता एवं प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश कि एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत ई-केवाईसी तथा मोबाईल सीडिंग का कार्य पूर्ण करें अन्यथा की स्थिति में जिला आपूर्ति अधिकारी कड़ी कार्रवाई संबंधित विक्रेता के विरुद्ध करें। जिले के सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि आगामी माह में अभियान चलाकर ई-केवाईसी एवं मोबाईल सिडिंग का कार्य शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश किया गया है कि प्रति सप्ताह कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों की बैठक लेकर ई-केवाईसी व मोबाईल सिडिंग वितरण की समीक्षा करें।