अयोध्या में रामनवमी पर रामलला का दिव्य अभिषेक, सुबह से बड़ी संख्या में दर्शन के लिए भक्त पहुंचे
अयोध्या 17अप्रेल:- अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी होने से यह रामनवमी बहुत ही खास और ऐतिहासिक है। आज दिन में भगवान श्रीराम का सूर्य तिलक होगा। लेकिन उससे पहले ही रामलला के दर्शनों के लिए रामभक्तों बड़ी भीड अयोध्या में उमड़ी सुबह से ही रामभक्तों ने सरयू में डुबकी लगाकर मंदिर की राह पकड़ ली है।