विधायक संजीव सिंह ने विद्युत सब स्टेशन एवं विभिन्न सड़कों का किया भूमिपूजन

पांच करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात

भिण्ड, 25 नवंबर। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचौंगरा में सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने शुक्रवार को लगभग पांच करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक ने ग्राम पंचायत कचौंगरा में 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशन (लागत 1.88 करोड़ रुपए), ग्राम हीरालाल का पुरा से रूपसहाय का पुरा पहुंचमार्ग लंबाई 2.50 किमी (लागत 160.90 लाख रुपए), ग्राम परसोना से बेरियापुरा पहुंचमार्ग लंबाई 2.68 किमी (लागत 152.81 लाख रुपए) के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि सब स्टेशन के बनने से विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा व उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति मिलेगी। गांव में जो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है, उससे निजात मिलेगी। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के जन-जन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित विकास कार्यों को शासन से मंजूर कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूं। विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र मे सुचारु रूप से विद्युत प्रदाय होगा एवं ग्राम वासियों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्राम वासियों ने मुझे जो भी कार्य सौंपा, मैं उसे पूरी तत्परता और निष्ठा से पूर्ण करने प्रयास करता हूं। विधायक ने संबंधित इंजीनियर एवं ठेकेदार से निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष भिण्ड शिवांकर सिंह भदौरिया, पूर्व कैप्टन विश्वनाथ सिंह भदौरिया, रामफल सिंह, मेघसिंह, सरपंच कल्लू प्रजापति, सुनील भदौरिया, पुतैया सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।