माकपा ने भिण्ड एवं मालनपुर में चलाया धन संग्रह अभियान

भिण्ड, 25 नवंबर। जनमुद्दों पर अभियान चलाने के लिए माकपा आम जनता से धन एकत्रित करती है, इस समय माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी इसी उद्देश्य को लेकर आर्थिक सहयोग मांगने आम दुकानदार एवं जनता के बीच अभियान चला रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने अपने झण्डे लेकर भिण्ड एवं मालनपुर में आर्थिक सहयोग मांगा। माकपा ने जब आर्थिक सहयोग जनता के बीच मांगा उस दौरान दो दर्जन कार्यकर्ता एवं पार्टी पदाधिकारी जनता के बीच आर्थिक सहयोग मांगते दिखाई दिए।

धन संग्रह अभियान चलाते हुए माकपा कार्यकर्ता

माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम ने बताया कि धन संग्रह अभियान की शुरुआत गुरुवार को माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह के मुख्य आतिथ्य में की गई। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एक ऐसा राजनीतिक दल है जो कार्पोरेट घराने एवं पूंजी पतियों से किसी प्रकार का पैसा अपनी गतिविधियों को संचालित करने के लिए नहीं लेती है और जनता की गतिविधियों को जनता से आर्थिक सहयोग लेकर माकपा अभियान चलाती है। उन्होंने बताया कि बीते रोज माकपा जिला समिति की हुई बैठक में जनता के बीच धन संग्रह अभियान चलाने का फैसला किया गया था। इसी फैसले की कड़ी में प्रथम चरण में भिण्ड एवं मालनपुर में जनता के बीच गुरूवार को माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा आर्थिक सहयोग मांगा गया। आम दुकानदार एवं जनता ने दिल खोलकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी सहित तमाम मुद्दों पर माकपा द्वारा आने वाले समय में जन आंदोलन को तेज किया जाएगा।
धन संग्रह अभियान के दौरान माकपा राज्य सचिव जसविंदर सिंह के अलावा पगोहद के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, गुड्डीबाई माहौर, शोभा माहौर, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, हरगोविन्द जाटव, मुन्नालाल कुशवाहा, अनिल दोनेरिया, नदीम खान के अलावा भारतीय कुशवाह, अनीता गोस्वामी, हरिशंकर माहौर, श्रीलाल माहौर, मनीराम माहौर, बद्रीप्रसाद माहौर, खरगू प्रसाद माहौर, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, बल्ली बाथम, विजयराम कुशवाहा सहित दर्जनों माकपा कार्यकर्ता धन संग्रह अभियान में शामिल रहे। माकपा ने चलने वाले इस अभियान में जनता से सहयोग करने की अपील की है।