भिण्ड के संजयदत्त ने हुसैनीवाला और जलियांवाला बाग में दी शहीदों की श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 19 सितम्बर। मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत भिण्ड जिले से चयनित संजय दत्त शर्मा को अनुभव यात्रा में गत रोज हुसैनी वाला बॉर्डर और जलियां वाला बाग जैसे ऐतिहासिक स्थलों और संग्रहालयों का भ्रमण कराया गया व विभिन्न स्थानों पर डिजिटल प्रस्तुतीकरण के माध्यम से भी भारत के स्वर्णिम इतिहास, क्रांति कथा और शहीदों की वीर गाथा से अवगत कराया गया।
संजयदत्त शर्मा ने हुसैनीवाला पर बने शहीद स्मारक पर भिण्ड से जल ले जाकर अर्पित किया। जहां भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव और बटुकेश्वर दत्त जैसे महान क्रांतिकारियों का अंतिम संस्कार हुआ था, हुसैनीवाला नामक स्थान भारत पाकिस्तान विभाजन के समय पाकिस्तान के हिस्से में चला गया था, लेकिन भारत की सरकार ने पाकिस्तान को 12 गांव देकर हुसैनीवाला को अपने कब्जे में लिया, हुसैनीवाला के पूरे इतिहास और भारत पाक सीमा की सैन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी बीएसएफ के परेड कमाण्डेंट द्वारा दी गई। संजय ने बताया कि ऐतिहासिक स्थलों को और सीमा की गतिविधियों को प्रेक्षित करना वाकई बहुत सौभाग्य की बात है।