भिण्ड, 16 सितम्बर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस भिण्ड में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के मार्गदर्शन और निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय ‘विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक’ था।
सर्वप्रथम भौतिकी विभाग के प्राध्यापक प्रो. मोहित कुमार दुबे ने पृथ्वी के अस्तित्व में ओजोन परत की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पर पृथ्वी के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करता है, ओजोन छिद्र वास्तव में कोई छिद्र नहीं है। यह समताप मण्डल में एक क्षेत्र को संदर्भित करता है जहां ओजोन सांद्रता कुछ महीनों के दौरान खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक गिर जाती है। ओजोन परत कैंसर के बढ़ते जोखिम, जानवरों को होने वाले नुकसान, पौधों की वृद्धि में कमी और जलीय आबादी में गिरावट को उजागर करते हैं।