ऑनलाइन प्रेम प्रसंग का भेजा प्रस्ताव, मना करने पर इंस्टाग्राम पर डाली रील

– मामला दर्ज, पुलिस ने राजस्थान में शुरू की तलाश

भिण्ड, 16 सितम्बर। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के सगरा गांव में 19 वर्षीय युवती को राजस्थान के युवक हेमंत परमार ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया। युवक ने युवती के फोटो के साथ अपने फोटो जोड़कर रील बनाना शुरू कर दिया और अश्लील गाने लगाकर रिश्तेदारों को भेजा। इसके बाद युवती और उसके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 351(1) बीएनएस, 67 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी 19 वर्षीय युवती इंस्टाग्राम पर सक्रिय थी। राजस्थान के बसेड़ी गांव के हेमंत परमार ने अलग-अलग नामों से आईडी बनाई और युवती से संपर्क किया। एक आईडी तो उसने युवती के नाम से बनाई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान भी हुआ। युवती को युवक का प्रेम प्रस्ताव पसंद नहीं आया और उसने उसे ठुकरा दिया। इसके बाद हेमंत ने कई बार मनाने की कोशिश की, लेकिन जब युवती उसके प्रेम जाल में नहीं आई, तो उसने युवती को बदनाम करने की योजना बनाई।
फोटो जोड़कर बनाई अश्लील रील
युवक ने युवती के फोटो के साथ अपने फोटो जोड़कर रील बनाई और उसमें अश्लील गाने लगाकर रिश्तेदारों को भेजना शुरू कर दिया। परिवार ने विरोध किया, लेकिन युवक नहीं रुका। इसके बाद युवती और परिवार नयागांव थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने राजस्थान में शुरू की तलाश
नयागांव थाना प्रभारी देवेन्द्र राठौर ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही एक टीम राजस्थान भेजी जाएगी।