गोहद एसडीएम ने कोटवारों ली बैठक, जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करने के दिए निर्देश

– कोटवारों के कार्यों के महत्व पर विशेष जोर

भिण्ड, 15 सितम्बर। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजन बी. नाड़िया ने तहसील गोहद में कोटवारों की बैठक आयोजित की। जिसमें कोटवारों को उनके कार्यों के महत्व एवं प्रशासनिक व्यवस्था में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि कोटवार आमजन और प्रशासन के बीच सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। शासन की योजनाओं और संदेशों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कोटवारों को निर्देश दिए कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करें। साथ ही यह भी कहा कि उनकी कार्यप्रणाली पर प्रशासन की सीधी निगरानी रहेगी। अच्छा कार्य करने वाले कोटवारों को प्रोत्साहित किया जाएगा, वहीं लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अंत में नाड़िया ने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कोटवारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभानी होगी।